हम आनन्दित हैं कि आप इस निःशुल्क बाइबल अध्ययन पाठ्यक्रम में दाखिला लेना चाहते हैं। कृपया नीचे माँगी गई सारी जानकारी दें और हम आपको जल्द ही आपका पहला पाठ भेज देंगे। पढ़ने के बाद अंतिम पृष्ठ पर दिये गये प्रश्नोत्तरी को बनाएँ और हमें वापस भेज दें और हम आपके उत्तरों की जाँच करके उसे अगले मार्गदर्शिका के साथ वापस भेज देंगे।
इस निःशुल्क पाठ्यक्रम में 27 मार्गदर्शिकाएँ हैं जिसमें कई तरह के विषय शामिल किए गए हैं, सभी आपको आपके लिए परमेश्वर के प्रेम के बारे आधिक गहराई से जानने में मदद करेंगे।
हम प्रार्थना करते हैं कि आप इस बाइबल अध्ययन से आशीष पाएंगें और यीशु ख्रीस्त के करीब आएँगे, जो हमारा व्यक्तिगत उद्धारकर्ता है और आपसे प्रेम करता है।